प्रकाश प्रदूषण
वायु ,ध्वनि और जल प्रदूषण के पश्चात अब प्रकाश का बढ़ता उपयोग प्रकृति में हस्तक्षेप कर रहा है और वर्तमान में दुनिया भर के वैज्ञानिक इस विषय पर शोध कार्य कर रहे हैं. ऐसे कई जीवों का पता चला है जिनकी गतिविधियाँ कृतिम प्रकाश के कारण बाधित हो रही हैं और कई लुप्त होने के कगार पर है. भारत वर्ष में नेहरु तारामंडल द्वारा इस दिशा में और इस पर जागरूकता के लिए कार्य किया जा रहा है .
हमें ध्यान रखना चाहिए कि सरकार प्रत्येक गतिविधियों के लिए नियम नहीं बना सकती और न ही ऐसा करना उचित ही है . अतः कुछ चीज़ें हमें स्वयं ही निर्धारित करनी होंगी और स्व- जागरूक होना होगा क्योंकि हम भी पर्यावरण से जुड़े हुए हैं , इसमे उपस्थित प्रत्येक वस्तु हम पर प्रभाव डालती है और हमारे अस्तित्व हेतु आवश्यक है . अतः इनमे होने वाला कोई भी परिवर्तन एक दुसरे से कड़ी से जुड़ा होने के कारण एक व्यापक फेर बदल कर सकता है और मानव जाति को नुकसान पहुंचा सकता है.
जागरूक बनें , जागरूक करें
(Published with dainik Jagran, Gorakhpur Edition)
Copyright ©
Ravi Nitesh | Designed by Abhishek Kumar